Wednesday, January 21, 2009

मैं डॉक्टर के नुस्खे कैसे समझूँ

मैं डॉक्टर के नुस्खे कैसे समझूँ

आपके डॉक्टर के नुस्खे कैसे पढ़ें - समझें :-

आपके अधिकतर डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन डॉक्टर के नाम, पते और फोन नम्बर के साथ छपे पैड पर होते हैं । उसमें आपका नाम, पता और उम्र और डॉक्टर के हत्साक्षर, आपके लक्षण और अनुमानित निदान, परीक्षण (टेस्ट) की सलाह और आपकी चिकित्सा का विवरण होता है । चिकित्सा का विवरण इस प्रकार होता है :-

  • दवा का नाम ।
  • दवा की मात्रा ।
  • दवा कितनी बार ली जाए ।
  • दवा कब ली जाए ।
  • दवा कैसे ली जाए ।
  • दवा कब तक ली जाए ।

साधारण उपयोगी चिकित्सकीय संक्षप्तिकरण शब्द :-

ग्रीक और लैटिन भाषा से लिये शब्दों और चिन्हों का उपयोग अक्सर डॉक्टर करते हैं । यदि आप इसे नहीं समझ पाते तो डॉक्टर अथवा दवा विकेता ही इसे समझ लेते हैं । क्योंकि आपको मौखिक निदेश प्राय याद नहीं रह पाते और घर आने पर पुन आपको इस संदर्भ की जरूरत पड़ सकती है ।

यदि अंग्रेजी में आपको समझ में नहीं आता तो जरूरी है कि आप डॉक्टर से ही हिन्दी या मराठी में निदेशों को लिखने को कहें ।

दवा कितनी बार ली जाए :-

इससे पता चलता है कि दिन में कितनी बार दवा लेना है ।

o.d. दिन में एक बार
b.d./b.i.d. दिन में दो बार
t.d.s. दिन में तीन बार
q.i.d. दिन में चार बार

दवा कब लेवें :-

यह दवा के समय और भोजन के संदर्भ में दर्शाता है ।

a.c. भोजन के पहले
h.s. सोने के पहले
i.n.t. भोजन के बीच में
p.c. भोजन के बाद

कितनी मात्रा में दवा लेवें :-

यह दवा कि कितनी मात्रा दर्शाता है ।

caps कैपसूल
gtt. ड्राप (बूंद)
tab टैबलेट (गोली)
mg. मिली ग्राम
mcg. माईक्रो ग्राम
ml. मिली लीटर
tbsp टेबल स्पून (15 मि.ली.)
tsp. चाय का चम्मच (5 मि.ली.)
i, ii, iii, iiii दवा की मात्रा की संख्या (1,2,3,4)

दवा का उपयोग कैसे करें :-

प्राय डॉक्टर साधारण भाषा में R या Ld लिखकर साईड लिखते हैं । इसके आलावा भी कई सीनियर डॉक्टर संक्षिप्त शब्दों का उपयोग करते हैं ।

ad सीधा कान al दायां कान
od सीधा आँख os दायीं आँख
ou दोनों आँखें c या o साथ
s या o बगैर po मौखिक
sl जीभ के नीचे top चमड़ी पर लगाने के लिये

सामान्य प्रिसक्रिप्शन कैसा होता है - उदाहरण -

डॉ. अ.ब.स. एम.डी. (मेडिसिन) पता व सम्पर्प नम्बर

रोगी का नाम : क्षत्रज्ञ उम्र : लिंग : तारीख

मुख्य शिकायत/लक्षण

लक्षण की अवधि

अन्य उपस्थित रोग

पारीवारिक इतिहास

चिकत्सकीय परीक्षा - ज्वर, ब्लड प्रेशर

निदान

परीक्षण की सलाह

उपयोग करने की दवा

डॉक्टर के हस्ताक्षर

No comments: