Tuesday, August 26, 2008

महिलाओं में बाल झड़ने

असामान्य बाल झड़ने क्या है ?

आम तौर पर सर से १००-१२५ बाल झड़ना कोई बड़ी बात नही है . तथापि , बाल झड़ने की समस्या हो सकती है जब आप 125 से अधिक बाल हार के एक दिन अपने सिर से , या जब नए बालों की वृद्धि को वापस नहीं बालों को बदलने के लिए खो दिया है . हो सकता है आप शरीर के अन्य हिस्सों से भी बाल खो रहे है . यह समस्या अस्थायी या स्थायी हो सकती है , के कारणों पर निर्भर करता है .

यह कैसे होता हैं..?

महिलाओं में बाल झड़ने के अनेक कारन हो सकते हैं..



* महिला के पैटर्न गंजापन
* स्थानीय बाल झड़ने
* आम बाल झड़ना.

पुरूष - पैटर्न गंजेपन की तरह महिलाओं में भी गंजापन परिवारों में जारी रहता हैं . यह आमतौर पर वंशानुगत गंजापन के कारणों को पतली बालों में सामने मुकुट पर, या पक्षों पर शुरू होता है . यह महिलाओं को पुरी तरह गंजा नही बनता हैं.

बाल झड़ने के कारन क्या हो सकते हैं:

  • आहार में प्रोटीन, लोहे की कमी

    एक फंगस संक्रमण

    कैंसर के उपचार

    एक बाल सुखाने वाला गर्म या कंघा

    गर्म तेल के उपचार और रसायनों का इस्तेमाल किया और बालों में रंजक

    तंत्रिका , बालों को दोहराया खींच

    स्थायी त्वचा या गंभीर क्षति बर्न्स से त्वचा रोग .

गर्भावस्था भी महिलाओं में बाल झड़ने का कारन हो सकता हैं. परन्तु इस तरह से बाल झड़ना थोड़े समय के लिए ही जारी रहता हैं. आपका बच्चा ४-६ महीने का होने तक आपके झडे बाल वापस आ जाने चाहिए

आप बाल झड़ना कैसे रोख सकते हें?

  • अच्छी तरह से बाल धोना, बालों को गन्दा रखने से भी बाल झड़ सकते हें, परन्तु ध्यान रहे की बाल धोने के लिए ज्यादा सकत शैंपू का इस्तमाल न करें, किसी कुदरती शिकाकाई या रीता का उपयोग करें

    अपने आहार का भी ख्याल रखें - खाने नें सब्झिया, सोयाबीन दूध मांसाहारी उत्पाद का समावेश करें जिससे बालों के पोषण के लिए लोहे और प्रोटीन की सही मात्रा प्राप्त हो सकें अगर घरेलु उपायों से बाल झड़ना कम नही हो, तोह एक बार डॉक्टर के पास जरूर जायें ताकि थ्य्रोइड, हारमोन दिस्तुर्बंस, या किसी बिमारी के कारन यदि बाल झड़ रहे हो, तो उसका पता लगाया जा सके और सही इलाज किया जा सके.अपने बाल ज्यादा कसकर न बांधे, हफ्ते में कम से कम एक बार गरम तेल से बालों को मालिश करें और अगले दिन धो दे

No comments: